Thursday, 25 December 2014


1. Indian-American Richard Rahul Verma has been sworn in as the US Ambassador to India by Secretary of State John Kerry. 46-year-old Verma is the first ever Indian-American to be the top US diplomat in New Delhi.

भारतीय मूल के अमेरिकी रिचर्ड राहुल वर्मा को विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत में अमेरिकी दूत के तौर पर शपथ दिलायी। नयी दिल्ली में शीर्ष दूत नियुक्त होने वाले वर्मा (46) पहले भारतीय अमेरिकी हैं।

2. The finance ministry has ratified the Employee Provident Fund Organisation's decision to retain interest rate on PF deposits for the current fiscal at 8.75%, benefiting over five crore people. 

वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर बनाए रखने के ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के फैसले को मंजूरी दे दी है।

3. Reserve Bank of India offered schedule bank status to Himachal Pradesh State Co-operative Bank (HPSCB) having more than 16 lakh account holders, Rs. 10,000 crore deposits and Rs. 6,00,800 crore turnover.

भारतीय रिजर्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक को वाणिज्यिक बैंक का दर्जा दे दिया है। इसके 16 लाख से अधिक खाताधारक, 10,000 करोड़ रुपये के जमा और 6,00,800 करोड़ रुपये का टर्नओवर है।

4. Gandhian and land rights crusader Chunibhai Vaidya died in Ahmedabad due to age-related problems. He was 97 years old.

भूमि अधिकारों के लिए लडने वाले गांधीवादी नेता चुन्नीभाई वैद्य का उम्र से जुडी समस्याओं के चलते अहमदाबाद में निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे।

5. Plant-2 of Bharat Aluminium Company Limited (BALCO) won 2014 India Manufacturing Excellence- Gold Award for its world class manufacturing , productivity, quality, industrial health, safety, environment management and leadership.

भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के संयंत्र-2 ने अपने विश्वस्तरीय उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन तथा नेतृत्व के लिए वर्ष 2014 का इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस - स्वर्ण पुरस्कार जीता है।

6. Noted Pakistan-born poetess Imtiaz Dharker was awarded the Queen’s Gold Medal for Poetry 2014 for her latest poetry collection Over the Moon. The award recognizes Imtiaz Dharker life’s contribution to poetry. It will be presented to Dharker in 2015.

पाकिस्तान में जन्मी प्रसिद्ध कवयित्री इम्तिआज़ धारकर को उनके नवीनतम कविता संग्रह ओवर द मून के लिए क्वीन्स गोल्ड मेडल फॉर पोइट्री 2014 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इम्तिआज़ धारकर को कविताओं के प्रति उनके जीवन के योगदान को मान्यता प्रदान करता है। यह पुरस्कार धारकर को 2015 में दिया जाएगा।

7. President Barack Obama has signed a massive annual defence policy bill which grants USD 1 billion to Pakistan for the expenses made by its army in support of the US military operations in war-torn Afghanistan. The National Defence Authorization Act for the fiscal year 2015, signed by Obama, sets overall defence spending at USD 578 billion which has provision for release of Coalition Support Fund amounting to USD 1 billion to Pakistan.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रमुख रक्षा नीति विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसमें युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान की सेना द्वारा किए गए खर्च के लिए पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का अनुदान दिया गया है। राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून, वित्त वर्ष 2015 पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने हस्ताक्षर कर दिए। रक्षा क्षेत्र के लिए अमेरिका का कुल बजट 578 अरब डॉलर है, जिसमें पाकिस्तान को गठबंधन सहायता कोष के तहत एक अरब डॉलर की राशि देने का प्रावधान है।

8. Prime Minister Narendra Modi was placed No 2, behind Chinese President Xi Jinping and German chancellor Angela Merkel was placed on the third place in a list of 30 top-performing world leaders by a Japanese market research firm, GMO Research.

जापान की एक मार्केट रिसर्च कंपनी, जीएमओ रिसर्च ने बेहतरीन काम करने वाले दुनिया के शीर्ष 30 नेताओं की एक सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे पायदान पर रखा गया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सूची में पहले स्थान पर हैं। सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को तीसरे पायदान पर रखा गया है।

9. India tested an indigenously developed 1,000-kg glide bomb. The country can now launch heavy bombs for delivery up to 100 km away with high precision. The bomb designed and developed by Defence Research and Development Organisation (DRDO) was dropped by an Indian Air force aircraft in the Bay of Bengal off Odisha.

भारत ने स्वादेश में विकसित ग्लाइड बम का सफल परिक्षण किया। ये बम 100 किलोमीटर दूरी पर होने वाले अपने टारगेट को भी निशाना बना सकता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित 1000 किलो के ग्लाइड बम का परीक्षण बंगाल की खाड़ी पर ओडिशा के तटीय क्षेत्र पर भारतीय वायुसेना के विमान की मदद से किया गया था।

10. Former world champion and double Commonwealth Games gold medalist Tejaswini Sawant of Maharashtra won both the individual and team titles in the women's 50m rifle prone event at the 58th National Shooting Championships.

पूर्व विश्व चैम्पियन और राष्ट्रमंडल खेलों की दोहरी स्वर्ण पदक विजेता महाराष्ट्र की तेजस्विनी सावंत ने 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिला 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा का व्यक्तिगत और टीम खिताब जीता।

0 comments:

Post a Comment